फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र का सियासी पारा उबाले मार रहा है। तो वहीं जनता बिजली की लो वोल्टेज के कारण उमस भरी गर्मी में उबल रही है। ग्राम पंचायत टटवाली के वार्ड नंबर चार में बिजली की कम वोल्टेज से जनता परेशान है।
फतेहपुर, अनिल शर्मा
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र का सियासी पारा उबाले मार रहा है। तो वहीं जनता बिजली की लो वोल्टेज के कारण उमस भरी गर्मी में उबल रही है। ग्राम पंचायत टटवाली के वार्ड नंबर चार में बिजली की कम वोल्टेज से जनता परेशान है और उमस भरी गर्मी में तड़प रही है।
ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जनता का कहना है कि कम वोल्टेज, जर्जर खंभों व पुरानी तारों के कारण दनादन फाल्ट की समस्या से निजात दिलाने में विभाग असफल रहा है।
स्थानीय निवासी रवि कुमार, संतोष कुमारी, सपना, सीतो देवी, कमलेश, सावो, कमला, दर्शना, जय देवी, मीना देवी, लीला देवी, प्यारे लाल, संजीव कुमार, राज कुमार, बलवंत, विजय कुमार, मुकेश, शाम लाल, विशाल कुमार, प्रवेश, सतपाल, शंकर दास, रजत, सुमन, नीतू, मंहगा राम आदि ने विद्युत विभाग के उपमंडल रे के प्रति नगोह में जमकर नारे लगाए व धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को शासन व प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवा चुका है। लेकिन इन लोगों को सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध करवाने के लिए आंखे मूंद कर बैठा है।
सूत्रों की माने तो फरवरी माह में रिपेयर कर ट्रांसफार्मर नगोह में लगाया था, जो मात्र एक सप्ताह के बाद अपना दम छोड़ गया था। उस समय काम चलाने के लिए लोगों को धौलपुर के ट्रांसफार्मर से अस्थायी रूप से लाइन जोड़ी गई थी। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी नगोह का ट्रांसफार्मर वर्तमान में सफेद हाथी बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं तो बिल भी नही प्रकिया शुरू की जाएगी। अगर समस्या का समाधान उप चुनाव से पहले नहीं हुआ तो वह विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के उप चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। क्योंकि जनता विभाग के आश्वासनों से तंग आ चुके हैं। लेकिन अब तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विद्युत विभाग के उप मंडल का घेराव करेंगे।
कहा, कल मौका देखने खुद जाएंगे
विद्युत विभाग उपमंडल रे के सहायक अभियंता विवेक शर्मा विधुत विभाग उप मंडल रे ने बताया कि लाइन थ्री फेस कर जल्द ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। कल खुद मौका देखने जाएंगे।