
देहरा/गोपीपुर 3 जुलाई, शीतल शर्मा
प्रदेश में बढ़ रहे अवैध खनन पर चिंता प्रकट करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी काँगड़ा के प्रवक्ता सपन सूद ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को अवैध खनन के मुद्दे पर आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाते हुआ कहा की अवैध खनन को पर्दे के पीछे से बढ़ावा देकर प्रदेश की सम्पदा को खनन लुटेरों के हाथों लुटवाने में सत्तारूढ़ दल पूरी तरह सफल हुआ है।
अवैध खनन में शामिल खनन लुटेरे राजनीतिक प्रभावशाली होने के कारण पूरे सरकारी तन्त्र पर भारी पड़ रहे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की प्रदेश सरकार की अप्रत्यक्ष छत्रछाया में लाखों -करोड़ों रूपये के गैरकानूनी ढंग से फैले हुए अवैध खनन के धंधे में शामिल गुण्डातत्वों की ‘गुंडई ‘ उनके विरुद्ध आवाज उठाने वालों को गोली का शिकार बनाने से भी गुरेज नहीं कररही है।
मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की अवैध खनन को बढ़ावा देने के काले धब्बों के दाग प्रदेश की सरकार की और उछलने उपरांत टास्क फ़ोर्स के गठन का लॉलीपॉप देकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के आरोपों से बचने की कोशिश की है लेकिन अभी तक टास्क फ़ोर्स का गठन नहीं होने से प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली संदेह पैदा कर रही है।
कांग्रेस नेता सपन सूद ने कहा की प्रदेश की नदियों व खड्डो के तट अवैध खनन के कारण उनका प्राकृतिक स्वरूप दिनप्रतिदिन धुंधला होता जा रहा है। आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की प्रदेश में बहने वाली ब्यास नदी,जिला काँगड़ा का मंड क्षेत्र व ऊना जिला का स्वां नदी का क्षेत्र खनन माफियों के निशाने पर है।
उन्होंने कहा की ग्रीन ट्रिब्यूनल में शिकायतें मिलने के उपरांत एनजीटी का एक पैनल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जसवीर सिंह की अगुवाई में अवैध खनन के मामलों की भी जांच करने ऊना पहुंचा था। सपन सूद ने कहा की खनन लुटेरे अप्राकृतिक रूप से खनन करके प्रदेश के पर्यावरण को भी भारी नुक्सान पहुंचा रहे है।
उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी प्रदेश की लूट रही प्राकृतिक सम्पदा की रक्षा करने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार के बंद पड़े कानों में अवैध खनन रोकने की मांग उठाती रही है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की प्रदेश के जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता कालीनाथ कालेश्वर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन की आवाज उठाने के कारण सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक प्रभाव के चलते राजनीतिक प्रताड़ना के शिकार हुए है।
कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सुदृढ़ संकल्प के आगे मुख्य विपक्षी दल भाजपा की दमनकारी नीतियां काफी बौनी है। उन्होंने कहा की डंके की चोट पर अवैध खनन का विरोध करने मे जुटी जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की देव भूमि की प्राकृतिक सम्पदा की राजनीतिक संरक्षण में हो रही लूट से बचाने के लिए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के सुदृढ़ मनोबल डगमगाने वाला नहीं है।
जारीकर्ता— सपन सूद, प्रवक्ता जिला काँगड़ा कांग्रेस कमेटी , मोबाईल नं 9418292798
