कारोबारियों को बड़ा झटका, धर्मशाला से फिसला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जस्वाल

 

भारत में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड न होने से धर्मशाला को बड़ा झटका लगा है। इस साल देश में अक्तूबर- नवंबर माह में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हो सकता था। मगर कोरोना महामारी की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने एहतियातन कदम उठाते हुए भारत में टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित न करवाने का निर्णय लिया है।

 

बीसीसीआई ने निर्णय लिया है कि अब वर्ल्ड कप यूएई में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई के इस निर्णय से धर्मशाला के साथ साथ जिला कांगड़ा की आमदनी और पर्यटन पर भी काफी असर पड़ेगा।

 

बता दें कि एचपीसीए स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है। धर्मशाला में कोई भी अंतरराष्ट्रीय या आईपीएल मैच होने पर बाहरी राज्यों के हजारों पर्यटकों से धर्मशाला गुलजार होता है।

 

वहीं मैच के दौरान धर्मशाला के साथ जिलेभर के होटल पूरी तरह से पैक रहते हैं। साथ ही रेस्तरां व होम स्टे वालों को भी भारी मुनाफा होता है। इसके अलावा धर्मशाला क्षेत्र को भी दुनिया भर में अलग पहचान मिलती है।

2016 से 2020 तक दो अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द
वर्ष 2016 में धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप राजनीतिक कारणों से रद्द हो गया था। इससे हिमाचल प्रदेश की साख को नुकसान पहुंचा था। इसके बाद धर्मशाला स्टेडियम को मेजबानी के मौके भी कम मिले। वर्ष 2019 और 2020 में भी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच बारिश के कारण रद् हो गए थे।

वर्ष 2013 में हुआ था पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 
धर्मशाला स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच 27 जनवरी, 2013 को भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उसके बाद 20 अक्तूबर, 2015 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच और 18 मार्च, 2016 को न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था।

एक मैच से सैकड़ों कारोेबारियों को होता है फायदा
कोतवाली बाजार धर्मशाला के व्यापार मंडल प्रधान नरेंद्र जंवाल ने कहा कि एचपीसीए स्टेडियम मेें एक बड़ा मैच होने से सैकड़ों कारोबारियों को फायदा होता है। इसमें टैक्सी चालक, होटल मालिक, रेस्तरां, होम स्टे, रेहड़ी संचालक आदि शामिल हैं। भारत में वर्ल्ड कप न होने के कारण असर तो पड़ेगा ही।

कोरोना के कारण देश में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं हो रहा है, जिसका असर धर्मशाला स्टेडियम पर भी पड़ा है। मगर एचपीसीए चाहता है कि कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच न भी हों पर अन्य घरेलू मैच नहीं रुकने चाहिए। वहीं क्रिकेट के साथ अन्य खेलों पर भी कोरोना की मार नहीं पड़नी चाहिए।- सुमित शर्मा, सचिव, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...