व्यूरो, रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल राज्यस्तरीय अंडर 9 गर्ल्स चैस टूर्नामेंट में जिला कांगड़ा की अर्शिया चौधरी बनी स्टेट चैम्पियन।
हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज एडहॉक एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन हिमाचल प्रदेश स्कूल राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने सभी मैच जीत कर प्रथम रही।
जुलाई में अब बह नेशनल में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेगी,
इससे पहले भी अर्शिया अंडर-10 गर्ल्स में स्टेट चैंपियंस रह चुकी है।
अर्शिया चौधरी जी ए बी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की पांचवी कक्षा की छात्रा है स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा और कोच दिनेश ने बताया कि आर्शीया उम्र में भले ही छोटी है परंतु बहुत होनहार है।
कोच दिनेश ने कहा कि बे आर्शीया दूसरी कक्षा में स्टेट जीत चुकी है एवं नैशनल भी खेल चुकी है, कोच दिनेश ने कहा कि वे आर्शीया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।