व्यूरो, रिपोर्ट
डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से भांग उखाड़ो अभियान की शुरुवात बैरी दडोलां गांव से की गई, और नशे के प्रति युवाओ को जागरुक किया गयाा ।
डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के प्रधान मुनीष् कुमार ने बताया की किसी भी देश का भविस्य और देश की तरक्की देश के युवाओ पर टिकी होती है । देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार बन जाता है । युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते हैं उन्हे यह समझ नहीं आता है कि आगे चलकर यह हानिकारक व जानलेवा साबित हो सकता है
हमारी युवाओं से अपील है कि नशे को छोड़कर सामाजिक कार्यों के प्रति अपना सहयोग दे और नशे के प्रति जागरूक तथा नशा मुक्त करने में सहयोग दें ।
इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, अनमोल कुमार, कुमार, सोनू डोगरा, करण , दिवांशु ,सदस्य इत्यादि मौजूद रहे।