चम्बा, भूषण गुरुंग
जिला चम्बा के पुलिस थाना डलहौजी के तहत 14 जून को एक वाहन में चरस बरामद करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तीसरे मुख्या आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बनीखेत पुलिस ने मुख्या आरोपित यासीन को शुक्रबार को तीसा में दविश देकर उसके घर सिमरा गॉव में दबोच लिया।पुलिस दूसरे दिन से ही यासीन की तलाश में थी। यासीन ही चरस तस्करी का मुख्या आरोपित था। उसने 14 जून को अपने दो रिस्तेदार को अपनी कार के माध्यम से चरस सप्लाई करने के लिये भेजा था।
चरस की सप्लाई करने के लिए भेजा था। चरस की सप्लाई करने जा रहे यासीन के दोनों रिश्तेदार चरस सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनो को गोली चोहड़ा मार्ग पर छाना मोड़ नामक स्थान पर नाका लगाए गए थे ।उसी नाका के दौरान 412 ग्राम चरस सहित गए दबोचा था ।
डी एस पी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।