भोंरज, नरेश कुमार
भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत मुण्डखर मे आज कोरोना संक्रमण से ग्रसित एक व्यक्ति जिन्दगी की जंग हार गया ! जिसका दाह संस्कार हैप्पी क्लब धमरोल के सदस्यों द्धारा कोरोना नियमों के तहत किया गया !
क्लब के प्रधान नरेश कुमार ज्योति ने बताया की मुण्डखर निवासी सरवन कुमार उम्र 83 वर्ष दो दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गये थे ! जिनका आज देहांत हो गया ! कोरोना नियमों का पालन करते हुए मृतक का दाह संस्कार पीपीई किट पहन कर क्लब के सदस्यों के सहयोग से किया गया !
आपको बता दें हैप्पी क्लब धमरोल अब तक 40 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार कर चूका है ! कोरोना काल के इस समय में दिन रात अपनी सेवाए दे रहा है !