मंडी , नरेश कुमार
जिला मंडी के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में खाली चल रहे मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद पर बीएमओ(विशेषज्ञ) सरकाघाट डॉ. पन्ना लाल वर्मा को नियुक्ति प्रदान की गई है। इस बाबत प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। डॉ. पन्ना लाल वर्मा बाल रोग विशेषज्ञ भी हैं। विभागीय आदेशों के अनुसार सिविल अस्पताल सरकाघाट में बीएमओ (विशेषज्ञ) का पद संभाल रहे डॉ. पन्ना लाल वर्मा को तुरंत प्रभाव से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बतौर मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद पर तैनाती दे दी गई है।
बता दें कि वर्तमान में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक बतौर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के तौर पर सेवाएं दे रहा है। वहीं श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सीनियर मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद पर तैनात डॉ. जीवानंद चौहान 30 मई को ही अपने पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।