जोगेंद्रनगर, नरेश कुमार
उपमंडल जोगेंद्रनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में गहराए पेयजल संकट पर सरकारी तंत्र की उदासीनता के खिलाफ आज से सत्याग्रह शुरू हो गया है। माकपा नेता कुशल भारद्वाज आज सुबह 10.30 बजे पानी से ही एसडीएम कार्यालय में सत्याग्रह शुरू कर दिया है।
पेयजल समस्या से परेशान उपमंडल के पेयजल उपभोक्ता भी अपने-अपने गांव से इस सत्याग्रह के समर्थन खाली बर्तनों के साथ घरों में रहकर प्रदर्शन करेगें। मागं पूरी होने तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा। साथ ही उपमंडल में तैनात जल शक्ति विभाग के सभी कार्यालयओं के घेराव की चेतावनी दी गई है। पेयजल समस्या के समाधान पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ पेयजल उपभोक्ता बिफर चुके हैं एस डी एम अमित मैहरा ने कुशाल भारद्वाज से बातचीत कर समस्या के समाधान पर भरोसा दिया है बाबजूद उसके भी पानी के सत्याग्रह जारी है।
कुशाल भारद्वाज का आरोप है कि उपमंडल विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांवों जिनमें नौहली व बिहूं पंचायतों तथा भराड़ू पंचायत के कुछ गांवों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। समस्या के समाधान को लेकर जल शक्ति विभाग का समूचा सरकारी तंत्र गंभीर नहीं दिख रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को लेकर बीते कुछ माह स्थानीय प्रशासन ओर जल शक्ति विभाग से पत्राचार करने बाद भी हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों को पानी का दंश झेलना पड़ रहा इसलिए आज से मजबूरन पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ा ।
कुशाल ने बताया कि उन्होंने प्रशासन व विभाग से पानी आपूर्ति के टैकरों को लगाने की मांग की थी जिसपर भी प्रशासन और विभाग खामोश है। कुशाल भारद्वाज ने पेयजल उपभोक्ताओं से अपील की है जिन गांवों में पीने के पानी की समस्या चल रही है, हैंडपंप खराब है, मोटर खराब है, पाइपें फटी हैं, गल-सड़ गई हैं या किसी अन्य कारण से नियमित पानी नहीं मिलता है, उन सब गांवों के पेयजल उपभोक्ता आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर एक साथ अपने गांवों में पानी के लिए सत्याग्रह शुरू कर दिया है ।
जलशक्ति विभाग जोगेंद्रनगर के अधिषाशी अभिंयता योगेश कपूर ने बताया की जोगेंद्रनगर में सभी पेयजल उपभोक्ताओं को नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए जल शक्ति विभाग प्रयासरत रहा है नोहली ओर भराडू पंचायत में जिन गांवो में पानी का संकट पैदा हुआ वहा हालात का जायेगा लेकर पेयजल समस्या के निदान के कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
जोगेंद्रनगर के एसडीएम अमित मैहरा ने कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या चल रही उसके समाधान को लेकर जल शक्ति विभाग को समय रहते पानी की उपलब्धता के दिशा निर्देश जारी किये गये हैं लापरवाही पर अब अधिकारियों से जबाव तलब होगा