मंडी , नरेश कुमार
इस समय कोरोना महामारी से लोग इतने भयभीत और डरें हुए हैं अपनों से भी दूर होतें जा रहे हैं ! कोरोना संक्रमण से ग्रसितों से जहां अपने भी दूरी बना रहें है तो इन सबके विपरीत हैप्पी क्लब धमरोल कोरोना संक्रमितों के लिए मसीहा बनकर आगे आ रहे हैं और समाज के सामने मानबता की मिशाल पेश कर रहें हैं !
हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति और क्लब के सदस्यों ने कोरोना की इस महामारी के समय कोरोना संक्रमितों और गरीब लोगों को घर द्धार राशन उपलब्ध करवा रहे हैं ! कोरोना संक्रमितों की मृत्यु के उपरांत उनका दाह संस्कार हिंदू रीती-रिवाज के अनुसार कर रहे हैं ! इसी कड़ी के तहत हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान ने आज कोरोना पोजिटिव बुजुर्ग महिला का दाह संस्कार किया !
हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति ने बताया की तहसील भोरंज के चौकड गांव की दमोदरी देवी पत्नी कांशी राम उम्र 95 वर्ष का निधन हो गया जो कोरोना संक्रमण से ग्रसित थी ! हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति और क्लब के सदस्यों ने पीपीई किट पहन कर कोरोना संक्रमित महिला के दाह संस्कार किया !
इस नेक कार्य में पंचायत सचिव रविन्द्र राणा ,उप-प्रधान अनिल चंबयाल स्वास्थ्य विभाग से संजय ठाकुर , स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनुराधा एवंम प्रिंस विशाल , केवल सिंह , सुनील कुमार ने हैप्पी क्लब के सदस्यों का साथ दिया !