दुराना,राजेश
शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत हारचकियाँ के नजदीक लगते लंगुट नामक वन में आज दोपहर जंगल मे आज लग गई। स्थानीय लोगों अरुण पटियाल,बलदेव,रजत ,सुरेंदर मोहित ठाकुर केवल सिंह ,दीपक, विजय आग बुझाने के लिए आगे आए।
वहीं जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा आगजनी की घटना के बारे में वन विभाग को अवगत करवाया गया । फिर प्रशासन की मदद के लिए खुद युवक भी मौर्चा सम्भाल कर आग बुझाने में जुट गए।
जानकारी देते हुए राजीव ने बताया कि लगभग 2 हेक्टेयर तक का वन क्षेत्र जल कर राख हो गया। प्रशंसनीय है कि स्थानीय युवकों द्वारा काफी हद तक आग को बुझा दिया गया था।
उन्होंने कहा कि युवक आग बुझाने में सामने आए जोकि सराहनीय है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वन का आधा भाग नूरपूर रेंज में आता है तथा कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं आर ओ लपियाना से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि स्टाफ मौका पर मौजूद है आग पर काबू पा लिया जाएगा।