ऊना, अमित शर्मा
एक गाड़ी में तीन लोग नशे में धुत होकर थाना परिसर में घुसे और थाना परिसर में हंगामा मचा दिया, ये मामला देर रात थाना गगरेट में हुआ मामला है। रात के करीब 12 बजे अचानक तीन नशे में धुत लोगों ने थाना में उत्पात मचा दिया।कनव शर्मा और ऋषव कुमार गांव आयल से संबंध रखते हैं।
रात को एक गाड़ी में सवार होकर थाना में घुसे और गाली गलौज के साथ किलकारियां मारनी शुरू कर दी। थाने में इस तरह का हंगामा होता देख पुलिस ने तुरंत हालात पर काबू पाते हुए तीनों को हिरासत में लिया और इन तीनों का मेडिकल करवाया। मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि पाई गई । बहरहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।