भटियात/चम्बा, भूषण गुरुंग
विक्रम सिंह जरियाल ने मंडी के सांसद राम स्वरूप सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि राम स्वरूप जी बहुत ही मिलन सार और बहुत ही मृद भाषी थे। और सभी के साथ बहुत ही अदब के साथ पैश आते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को शांति प्रदान करे यही हमारी कामनाए है।