भरमौर, भूषण
जनजाति क्षेत्र भरमौर के लोक निर्माण विभाग के भरमौर हडसर मार्ग पर पंरघाला नाले पर वैली पुल का शीलान्यास विधायक जियालाल कपूर द्वारा सोमवार को विधिवत पूर्ण किया गया। दो करोड़ की लागत से बन रहा है जिसकी लंबाई 52 मीटर है। जिसके बनने के बाद मणिमहेश यात्रपों को इस क्षतिग्रस्त मार्ग से निजात मिल जाएगी।
विदित रहे पूजा रुन्नी में इस नाले पर अधिक पानी के बहाव के कारण बरसात में पुली बह गई थी। व उस समय चल रही मणिमहेश यात्रा को रोकना पड़ा था जो कि पुल के बनने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को उसका लाभ होगा। यही मार्ग कार्तिक मंदिर कुगती वह भेड़ पालकों के लिए लाहौल स्पीति के लिए जाता है।
इस मौके पर एडीएम भरमौर पी पी सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भगवानदास कपूर, भरमौर के प्रधान अनिल ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे