देहरा ,मनु
डिफेंस सर्विस कोर (एयरफोर्स) कंपनी में तैनात जिला कांगड़ा का सपूत तेल की बुखारी ब्लास्ट होने से शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि कांगड़ा के परागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिपरी का 39 वर्षीय जवान सुरेश कुमार पुत्र धर्मचंद जब श्रीनगर में ड्यूटी पर तैनात था, तभी यह हादसा पेश आया। वहीं, गुरुवार सुबह तिरंगे में लिपटा सुरेश कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी गई। इस मौके पर उपमंडल देहरा के कई अधिकारी भी माजूद रहे। सुरेश कुमार अपने पीछे पत्नी बीना देव, 11 वर्षीय बेटी ब बजुर्ग मां छोड़ गए हैं।
सुरेश कुमार के ससुर रिटायर सूबेदार रमेश सिह ने बताया कि आर्मी से रिटायर होने के पश्चात सुरेश कुमार डिफेंस सर्विस कोर यानी अटैच एयर फोर्स कंपनी के साथ श्रीनगर में तैनात थे। ठंड से बचाव हेतु उन्हें दी गई मिट्टी के तेल से चलने वाली बुखारी अचानक ब्लास्ट हो गई। इससे सुरेश कुमार झुलस गया। यह हादसा 16 जनवरी को हुआ था और तब से सुरेश कुमार आर्मी अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार की पोस्ंिटग चंडीगढ़ के लिए हो चुकी थी और वह 23 फरवरी को घर आ रहे थे, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।