बिलासपुर, सुभाष
जिला बिलासपुर के घुमारवीं विकास खंड के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिए बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उपमंडलाधिकारी शशि पाल शर्मा ने सभी प्रधान, उपप्रधान और बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उपस्थित नवनिर्वाचित प्रधान, उपप्रधान व बी डी सी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। गर्ग ने कहा कि पूरी पंचायत की जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जन प्रतिनिधि विकास कार्यों को करवाएं। लोकतंत्र में सहभागिता निभाने की उन्हें जिम्मेदारी मिली है। पंचायती राज व्यवस्था में हर पंचायत को मजबूत बनाने के लिए शक्तियां हैैं। इन शक्तियों का इस्तेमाल सही दिशा में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि लक्ष्य को आगामी पांच वर्षों के लिए निर्धारित करें। सरकार की योजनाओं का लाभ योग्य व पात्र लोगों तक पहुंच पाए ऐसा जनप्रतिनिधियों का होना चाहिए। पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए सभी प्रतिनिधि प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व सभी प्रत्याशी अपना विजन लेकर जनता के पास जाते हेैं, जनता अपने विवेक का प्रयोग कर प्रत्याशी का चुनाव करते हैं। ऐसे में चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि को बिना किसी भेदभाव और पक्षपात से पूरे इलाके के विकास पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जनता ने मोहर लगाकर साबित कर दिया है कि उन्हें केवल विकास चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि विकास के लिए आने वाली राशि का सदुपयोग हो रहा है। जिससे देश व प्रदेश की जनता में प्रसन्नता है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रही है।
इस समारोह में बीडीओ जीत राम सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।