शाहपुर, नितिश पठानियां
शाहपुर उपमंडल के तहत आने वाले गांव लाम(बोह) निवासी जोगिंदर सिंह की 25 जनवरी को खच्चर ढाक से गिरने से मौत हो गई। जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में वेटनरी डॉक्टर को पोस्टमार्टम के लिए बताया गया। परन्तु अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ जिस कारण मृत पशु में दुर्गंध फैल गई है।
जानकारी के लिए बता दे कि जोगिंद्र सिंह एक गरीव परिवार से सम्बंध रखता है तथा यही रोजी रोटी का सहारा था। पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पशु का जल्द पोस्टमार्टम करवाया जाए व उचित मुआवजा दिया जाए।
स्थानीय उपप्रधान पपु ने इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया से बात की।पठानिया ने प्रशासन को इस सम्बंध में अवगत करवाया तथा जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करवाने व उचित मुआवजा देने की मांग की।
इस मामले में पशु चिकित्सक अभिषेक से बात हुई उन्होंने बताया कि जल्द पोस्टमार्टम कर दिया जाएगा।