कुठेड़:महिंद्र सिंह:- नगरोटा सूरियां विकास खण्ड की पंचायत डोल में युवा शालू देवी को गांव की कमान मिली है।शालू देवी ने अपने बाकी प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए पंचायती राज चूनावों में प्रधान पद विजय हासिल की है।डोल पंचायत में पंचायती राज चुनावी प्रकिया में कुल 1028 के लगभग वोट डाले गए हैं जिसमे प्रधान पद पर विजय रहने वाली शालू देवी ने 432 वोट लेकर जीत दर्ज करवाई है। जानकारी के लिए बता दे कि पहले चरण के मतदान में नगरोटा सूरियां विकास खण्ड से 25 वर्षीय शालू देवी ने जीत दर्ज करवाई है।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने इस शानदार कामयावी का श्रेय डोल पंचायत के समस्त मतदाताओं को दिया, जिनके आशीर्वाद से वे आज सफल हो सकी। उन्होंने कहा कि वह अपनी पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
वहीं उपप्रधान पद पर समाजसेवी साधु राम राणा ने 522 वोट लेकर जीत का खिताब अपने नाम किया है। जानकारी के लिए बता दे कि समाजसेवी साधुराम राणा वर्तमान में बीडीसी के पद पर थे तथा कोरोना महामारी के दौरान बीडीसी पद पर दिया जाने वाला देयमान कोरोना राहत में दिया था। साथ ही समय समय पर क्षेत्र जरूरतमन्दों की मदद के लिए फ्रंटलाइन पर तैयार रहते है।