तीन मंजिला यूनिट में अचानक भडक़ी चिंगारी ने मचाई तबाही
सोलन – रजनीश ठाकुर
बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित श्री राधे इंडस्ट्री में लगी भीषण आग ने पूरे फॉयल प्रिंटिंग उद्योग को राख कर दिया। बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर टोल बैरियर के निकट स्थित इस तीन मंजिला यूनिट में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान छूने लगीं और आसपास के लोग दहशत में बाहर निकल आए।
अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मचारियों से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। अग्निकांड में उद्योग की बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पूरी तरह आग की जद में आ चुकी थीं।
आग की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीच-बीच में कई तेज़ धमाके हुए, जिससे दमकल कर्मियों को भी सावधानी के साथ पीछे हटना पड़ा। आग में उद्योग की मशीनरी, कम्प्यूटर, पैकिंग यूनिट, कच्चा माल और तैयार स्टॉक पूरी तरह जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के मालिक नरेंद्र लुबना पंचकूला से मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरा उद्योग तबाही का मंजर पेश कर रहा था। दमकल विभाग की चार गाडिय़ों सहित कुल 12 कर्मियों ने मौके पर मोर्चा संभाला और लगातार पानी बरसाकर आग पर काबू पाया।
अग्निकांड में 25 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई, एक करोड़ रुपए की संपत्ति को बचा लिया। कमांडेंट संतोष ने बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वित प्रयासों के चलते बड़े नुकसान को टाला जा सका।


