बोले, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह युवाओं का करेंगे मार्गदर्शन, स्कूली छात्रों, कॉलेज विद्यार्थियों, युवा क्लबों की सहभागिता होगी सुनिश्चित
धर्मशाला, 17 नवम्बर – हिमखबर डेस्क
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला में पहली दिसंबर को चिट्टे के खिलाफ वॉकथान आयोजित की जाएगी इसमें मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
सोमवार को डीसी आफिस के सभागार में चिट्टे के खिलाफ वॉकथॉन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की उस व्यापक मुहिम का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और समाज को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार चलायी जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नशे के खिलाफ एक जन-संग्राम की शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों का विस्तार समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है, जिसे जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार गम्भीरता सेें कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि महा वॉकथॉन का उद्देश्य नशे के खिलाफ सामूहिक चेतना का निर्माण, युवाओं में जागरूकता फैलाना, समाज के सभी वर्गों को इस जनअभियान से जोड़ना और जिला कांगड़ा को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत संदेश देना है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर पर एंटी चिट्टा तथा नशा निवारण समितियां गठित की जा रही हैं। ये समितियां स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा निवारण व इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में वॉकथॉन के आयोजन साथ ही कांगड़ा जिला में चिट्टे के खिलाफ अभियान का आगाज किया जाएगा। इसके पश्चात उपमंडल और अन्य स्तरों पर भी एंटी चिट्टा रैलियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग कांगड़ा जिला में चिट्टा से सबसे अधिक प्रभावित पंचायतें चिन्हित कर रहा है इन पंचायतों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में एंटी चिट्टा वालंटियर तैयार किये जाएंगे। पुलिस विभाग द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए वृहद रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा निवारण समितियां पंचायत स्तर पर नशा निवारण, चिट्टे के अवैध कारोबार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस वॉकथॉन में स्कूली छात्रों, कॉलेज विद्यार्थियों, महिला मंडलों, युवा क्लबों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों तथा आम नागरिकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को महा वॉक्थॉन और मुख्यमंत्री के प्रवास के बारे में निर्देश दिए।
बैठक में एसपी अशोक रत्न, एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

