हिमखबर डेस्क
भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी-143) जुलाई, 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले सेना ने इस भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस भी जारी किया था। टीजीसी-143 भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार छह नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन करने के योग्य हैं।
ट्रेनिंग: चयनित उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में जुलाई, 2026 से शुरू होने वाले कोर्स में प्रवेश मिलेगा। अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें पहली जुलाई, 2026 तक इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास होने का प्रमाण और सभी सेमेस्टर की मार्कशीट जमा करनी होगी। प्रशिक्षण शुरू होने के 12 हफ्ते के अंदर इंजीनियरिंग डिग्री सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
आयुसीमा: पहली जुलाई, 2026 को 20 से 27 वर्ष के बीच (जन्मतिथि पहली जुलाई, 1999 से 30 जून, 2006 के बीच)
प्रशिक्षण स्थान: आईएमए, देहरादून
प्रशिक्षण अवधि: लगभग 12 महीने (जुलाई 2026-जून 2027)
प्रशिक्षण के दौरान वजीफा: 56,400 प्रतिमाह
लेफ्टिनेंट बनने पर वार्षिक पैकेज: 17 से 18 लाख रुपए (फ्री मेडिकल और साल में एक बार घर यात्रा सहित)
रैंक और करियर: प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उम्मीदवार को लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिलेगा। इसके बाद कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल जैसे पदों पर प्रोमोशन का मौका रहेगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के जरिए होगा। इंटरव्यू के लिए बुलाने का आधार बीई/बीटेक /एमएससी में मिले माक्र्स होंगे। प्रयागराज, भोपाल, बंगलुरु और जालंधर।
यहां होंगे इंटरव्यू
कोर्स में सीटें- 30 सीट। इंजीनियरिंग की अलग-अलग शाखाओं जैसे सिविल, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल आदि में।

