चम्बा – भूषण गुरुंग
ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर के कक्षा. छठी से बाहरवी के विद्यार्थियों ने साइंस सेंटर पालमपुर एवं चाय बागान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास तथा हरित तकनीकों के व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना था।
साइंस सेंटर में विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन और वर्षा जल संचयन से संबंधित प्रदर्शनों का अवलोकन किया। वहीं, चाय बागान में उन्होंने जैविक खेती और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के उपायों की जानकारी प्राप्त की।
प्रधानाचार्य राजकुमारी के बोल
विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमारी ने विद्यार्थियों के इस अनुभव को ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और हरित सोच को प्रोत्साहित करते हैl इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई और प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
ये रहे उपस्तिथ
भ्रमण के दौरान सुरेंदर पॉल, अभिषेक कुमार, पूनम शर्मा, बिमला देवी, अंजली, मीनल, केवल कुमार, चंद्र प्रकाश प्रकाश, चुनी लाल, सुनील कुमार, नीनू देवी, बिंदु देवी एस्कॉर्ट शिक्षक के रूप में साथ रहे।

