चम्बा – भूषण गुरुंग
जिले के मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार ने दो नई लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चंबा भेजी हैं। इससे अब जिले में कुल तीन एंबुलेंस उपलब्ध हो गई हैं। पूर्व में मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज या आईजीएमसी शिमला भेजने के दौरान एंबुलेंस उपलब्ध न होने की समस्या अकसर सामने आती थी।
हाल ही में सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को टांडा पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की प्रतीक्षा करना पड़ी, जिसके कारण चार घंटे की देरी हुई और उसी में एक युवक की मृत्यु हो गई। यह घटना स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग के बीच कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी रही।
अब इन दो नई लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस आने से यदि एक समय पर दो-तीन मरीजों को रेफर करना हो तो उन्हें एंबुलेंस की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। चंबा की लगभग पौने छह लाख जनसंख्या इस सुविधा से लाभान्वित होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर के बोल
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि ये एंबुलेंस विशेष रूप से गंभीर स्थिति वाले मरीजों को रेफर करने का कार्य करेंगी। इन वाहनों में आवश्यक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध होंगी, ताकि मरीजों को तुरंत और सुरक्षित उपचार मिल सके।