शाहपुर – नितिश पठानियां
जिला कांगड़ा की जिला स्तरीय अंडर – 19 छात्र वर्ग की मेजर गेमस 2025-26 का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलियाड़ा में 01/10/2025 से 03/10/2025 तक किया गया। इसमें बाक्सिंग, कुराश, जुडो, कुश्ती, बास्केटबाल, हैंडबाल और हॉकी आदि खेलों की प्रतियोगिताएँ करवाई गई।
इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुरगेला के 10 छात्रों ने कुराश, जुडो व कुश्ती खेलों में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुराश खेल में जिला भर में दूसरा स्थान हासिल किया। छात्रों ने कुराश खेल में 03 गोलड़ मैडल 02 सिलवर मैडल, 02 ब्राउन्ज मैडल, जुडो खेल में 03 गोलड मैडल, 01 सिलवर मैडल 02 ब्राउन्न मैडल व कुश्ती में 01 सिलवर मैडल, 01 ब्राउन मैडल हासिल कर जिला भर में दुरगेला स्कूल व शाहपुर हलके का नाम रोशन किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए कुनाल 12th, अंकित 10th, सौरभ 12th, अकसित 11th का चयन कुराश खेलो में और निखिल 12th, साहिद 12th का चयन जुडो खेल में हुआ। इस उपलब्धि के लिए प्रयानागर्य विरेन्द्र पॉल गुलेरिया ने प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा व कोच राजेश कुमार व सभी खिलाड़ी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएँ दी।