20000 रुपये एंट्री फीस, नशे में झूमते सैलानी, हिमाचल के कसोल में रेव पार्टी पर सुक्खू सरकार खामोश, पुलिस भी बनी मूकदर्शक

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के कसोल  के ग्रहण नाला में 5 दिन तक ‘पार्वती कॉलिंग’ रेव पार्टी चल रही है। यहां पर बिना प्रशासन की अनुमति के जंगल के बीच पार्टी चल रही है और ऐसे में प्रशासन की नाक के नीचे यह चल रहा है। फिलहाल, कुल्लू पुलिस इस पर मूक दर्शक बना हुआ है।

रेव पार्टी में खुलेआम परोसी नशा और अश्लीलता की जा रही है लेकिन पुलिसऔर जिला प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग भी मूकदर्शक बना हुआ है। ‘पार्वती कॉलिंग’ के नाम पर रेप पार्टी का आयोजन सोशल मीडिया पर पिछले एक सप्ताह से प्रमोशन की जा रही है और 10 हजार से 20 हजार तक की टिकट बिक रही है। पार्टी में हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी नशे में झूम रहे हैं और खुलेआम नशा चल रहा है।

विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर के बोल

विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि समाज में विपरीत किसी भी तरह की रेव पार्टी को लेकर इजाजत नहीं है।उन्होंने कहा कि अभी तक मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है। वन क्षेत्र में पार्टी हो रही है, तो वन विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक की तरफ से अगर किसी भी तरह की कोई फेस्टिवल या पार्टी का कोई योजना होता है तो उसके लिए मीडिया के माध्यम से जानकारी सार्वजनिक की जाती है।

एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिक किन गोकुल चंद्र के बोल

एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिक किन गोकुल चंद्र ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की जानकारी पहले आ जाती है और पुलिस तक वह जानकारी बाद में पहुंचती है।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इनफॉरमेशन उसके आधार पर भी पुलिस कार्रवाई करती है। पार्टी को लेकर पुलिस की तरफ से कोई अनुमति नहीं दी गई है, बिना परमिशन की अगर कोई भी रेप पार्टी का आयोजन कहीं भी हो रहा है तो आयोजनों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...