एक दिन, एक घंटा, एक साथ अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में किया गया सफाई कार्य
शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रैत में स्वच्छता पखवाड़ा 5.0 के अंतर्गत ‘एक दिन, एक घंटा – एक साथ’ विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया है।
इस स्वच्छता अभियान की अगुवाई प्रबंध निदेशक गंधर्व सिंह पठानिया ने की। जिनके मार्गदर्शन में समस्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीन कुमार शर्मा एवं शिक्षा संकाय अध्यक्ष सुमित शर्मा की सक्रिय सहभागिता भी सराहनीय रही।
इस अभियान में रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ द्रोणाचार्य एवं धौलाधार इको क्लब के सदस्यों ने मिलकर पूरे महाविद्यालय परिसर की सफाई महाविद्यालय के छात्रों के साथ मिल कर की। छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है जिसे अपनाकर हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ, स्वस्थ और हरा-भरा बना सकते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सफाई करना था, बल्कि छात्रों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जगाना था। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन और स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया गया।