काँगड़ा जिला की पंचायत में गजब फर्जीवाड़ा, सुहागिन महिला ले रही विधवा पेंशन

--Advertisement--

29 परिवारों ने फर्जी तरीके से परिवार रजिस्टर में करवाया है पंजीकरण, चार यहां नहीं रहते, 18 परिवारों ने बीडीओ कार्यालय धर्मशाला में दर्ज करवाए बयान, 2002 के बाद गगल में तैनात रहे पंचायत सचिवों को भी जारी होंगे नोटिस

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में पंचायतों में नए फर्जीवाड़े सामने आने लगे हैं। जिला कांगड़ा की गगल पंचायत में हुए फर्जी परिवार पंजीकरण के मामले में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। नियमों को ताक पर रखकर अपात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया है।

गगल पंचायत में पंजीकृत एक महिला के मायके गगल में और ससुराल नेरटी में है। यह महिला दोनों ही पंचायतों के परिवार रजिस्टर में पंजीकृत है। नियम के अनुसार शादी के बाद एक पंचायत से नाम कटवाना अनिवार्य है।

इस मामले में रोचक यह है कि यह महिला सुहागिन है और पति से तलाक भी नहीं हुआ है लेकिन विधवा पेंशन गगल पंचायत से ले रही है। इस मामले में सोमवार को गगल पंचायत के प्रतिनिधियों ने विकास खंड अधिकारी धर्मशाला से मुलाकात की और पंचायत चुनाव आचार संहिता लगने से ठोस निर्णय लेने की मांग उठाई।

इस मामले में पंचायत की जांच में सामने आया है कि फर्जी तौर पर परिवार रजिस्टर में पंजीकृत किए 29 परिवारों में से चार गगल में रहते ही नहीं हैं। ऐसे में इस फर्जीवाड़े की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। विभाग इस मामले में वर्ष 2002 के बाद पंचायत में कार्यरत रहे पंचायत सचिवों को भी नोटिस जारी करेगा। लगभग एक हजार की जनसंख्या वाली गगल पंचायत में करीब 1300 मतदाता हैं।

हैरानी की बात यह है कि परिवार रजिस्टर में फर्जी तरीके से पंजीकृत किए परिवारों के 250 के करीब मत बने हैं। ऐसे में ये लोग किसी भी व्यक्ति विशेष के पक्ष में मतदान कर उसकी जीत को सुनिश्चित कर सकते हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले होने वाली ग्रामसभा की बैठकों में बीपीएल परिवारों और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम तय किए हैं। ऐसे आयोजनों के बीच गगल ही नहीं बल्कि जिलेभर की अन्य पंचायतों में भी ऐसे मामले सामने आ सकते हैं।

ग्रामसभा की बैठकों में अगर पंचायत का कोई भी स्थायी निवासी ऐसे फर्जी पंजीकरण के विरुद्ध आवाज उठता है तो संबंधित लोगों के नाम पंचायत से काटे जा सकते हैं। गगल पंचायत में 29 परिवारों का फर्जी तौर पर परिवार रजिस्टर में पंजीकरण हुआ है। ऐसे परिवारों ने वर्षों से कई लाभ लिए और मतदान भी किया।

इस मामले में विकास खंड अधिकारी ने जांच में अब तक 18 परिवारों के बयान कलमबद्ध किए हैं। चार परिवार तो ऐसे हैं जो अब गगल में नहीं रहते हैं और पांच को अभी तक नोटिस ही जारी नहीं हो पाए हैं। इस मामले में पूर्व पंचायत प्रधानों ने शिकायतकर्ता का नाम सार्वजनिक करने की मांग बीडीओ से उठाई है।

इसके जवाब में वर्तमान पंचायत प्रधान व उपप्रधान ने स्पष्ट किया है कि परिवार रजिस्टर में पंजीकृत परिवारों की जांच के दौरान ये तथ्य सामने आए हैं कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने वोट बैंक के लिए नियमों के विपरीत यह कार्य किया है।

कई परिवारों ने उठाया अनुचित लाभ

गगल पंचायत की प्रधान रेणु पठानिया व उपप्रधान भुवनेश चढ्डा ने बताया कि इन परिवारों के लोगों ने कई लाभ अनुचित ढंग से उठाए हैं। इस मामले की जल्द जांच के लिए बीडीओ से मुलाकात की है। पंचायत चुनाव आचार संहिता लगने से पहले फैसला देने की मांग बीडीओ से की है। अगर पंचायत चुनाव से पहले कोई फैसला नहीं आता है तो ऐसे लोग फिर से फर्जी रूप से मतदान करेंगे।

अभिनीत कात्यायान, विकास खंड अधिकारी, धर्मशाला के बोल 

अब तक 18 परिवारों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। वर्ष 2002 के बाद पंचायत गगल में कार्यरत रहे पंचायत सचिवों को भी इस मामले में नोटिस जारी होंगे। अब तक कुछ और परिवारों के सदस्यों के बयान लिए जाने बाकी हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह है मामला

वोट की राजनीति और चहेतों को लाभ दिलाने के लिए गगल पंचायत में गड़बड़झाला हुआ है। पंचायत के परिवार रजिस्टर में 29 ऐसे परिवारों को शामिल किया है जो कि अन्य राज्यों के रहने वाले हैं। ऐसे परिवारों का पंजीकरण आज से लगभग 10 से 15 वर्ष पूर्व हुआ है।

इन परिवारों के पंजीकरण में नियमों को ताक पर रखा है। इस प्रक्रिया में सरकारी कर्मचारियों व तत्कालीन पंचायत प्रतिनिधियों ने भी साथ दिया है। इस गड़बड़झाले की जांच खंड विकास अधिकारी धर्मशाला कर रहे हैं। इन परिवारों के सदस्यों ने फर्जी तौर वोट बनाए हैं और पेंशन और सस्ते राशन का लाभ भी उठाया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...