जल शक्ती विभाग के 39 करोड बहा ले गई बरसात, अधिकांश योजनाए बहाल, कुछ को लगेगा अभी और समय
चुवाडी – अंशुमन शर्मा
जल शक्ती मंडल चुवाड़ी में भारी बरसात के कारण करीब 39 करोड का नुकसान हुआ है। भटियात की 167 पेयजल योजनाओं को 27 करोड, 47 सिंचाई योजनाओं को 11 करोड व मल निकासी योजना को करीब 11 लाख की क्षति हुई है। जिनकी बहाली के लिए जल शक्ती विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात जमीनी स्तर पर जुटे हुए है।
अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर के बोल
जल शक्ती मंडल चुवाड़ी के अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर ने जानकरी देते हुए बताया कि अधिकांश पेयजल योजनाओं व सिचाई योजना को सुचारू कर दिया है, परंतु कुछ योजनाओं को बरसात काफी नुकसान हुआ है।जिनको सुचारू करने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पेयजल व्यवस्था को ठीक करने में लगे हुए है।
कुछ पेयजल योजनाओं के स्त्रोत काफी दूर हैं और उन्हें काफी नुकसान हुआ है। जिन तक पाईपें व और सामान पंहुचाना काफी कठिन है।फिर भी हमारे कर्मचारी इन योजनाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने जनता से अपील की है कि जिन जगहों में पेयजल की समस्या आ रही है।वह विभाग का सहयोग करे। और उनकी पेयजल व सिचाई योजनाओं को जल्द सुचारू कर दिया जाएगा।