BSF में निकली 1121 पदों पर भर्ती, इच्छुक अभ्यर्थी 23 सितंबर 2025 तक करें ऑनलाइन आवेदन

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

सेना की वर्दी पहन देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में 1121 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मैकेनिक (RM) के पदों पर होगी।

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और अभ्यर्थियों को इसके लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी। उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कक्षा कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो। फिर उम्मीदवार ने मैट्रिक के बाद संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट हासिल किया हो।

रेडियो ऑपरेटर के लिए रेडियो, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सीओपीए, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर विषयों में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए, जबकि रेडियो मैकेनिक की पोस्ट के लिए रेडियो, टेलीविजन, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, सीओपीए, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, आईटी एंड ईएसएम, डेटा एंट्री ऑपरेटर, इक्विपमेंट मेंटेनेंस, कंप्यूटर हार्डवेयर, मैकेट्रॉनिक्स में 2 साल का आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा सामान्य वर्ग (Unreserved) के उम्मीदवारों की आयु 25 साल तक होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 28 साल रखी गई है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

  • पहला चरण: शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दूसरा चरण: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और
  • तीसरा चरण: दस्तावेज़ सत्यापन, डिक्टेशन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट (केवल RO पोस्ट के लिए) और विस्तृत/समीक्षा मेडिकल एग्जामिनेशन (DMR/RME)

बीएसएफ हेडकॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर या रेडियो मैकेनिक पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) पे-लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये (बेसिक शुरुआती सैलरी) से 81,100 रुपये (इंक्रीमेंट और भत्तों के बाद अधिकतम सैलरी) तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...