राज्य चयन आयोग ने निकाली नौकरियां, इस डेट से करें आवेदन, प्रिंटिंग स्टेशनरी, हॉर्टिकल्चर, हैल्थ सर्विसेस और लैंड रिकॉर्ड में भरे जाएंगे 76 पद।
हिमखबर डेस्क
प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के लिए नौकरियों के द्वार खोले हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने विभिन्न पोस्ट कोड के तहत विभागों में 76 पदों को भरने की सूचना विज्ञापित की है।
यह पद प्रिंटिंग स्टेशनरी डिपार्टमेंट, हॉर्टिकल्चर, हैल्थ सर्विसेस और लैंड रिकॉर्ड में भरे जाएंगे। इनमें सबसे अधिक हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 38 पद भरे जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिंटिंग स्टेशनरी डिपार्टमेंट में 14 पद भरे जाएंगे।
- इनमें पोस्ट कोड 25005 प्रूफ रीडर के दो पद शामिल हैं, जो कि सामान्य श्रेणी (अनरिजवर्ड) के लिए आरक्षित हैं।
- पोस्ट कोड 25006 के तहत कॉपी होल्डर का एक पद भरा जाएगा, जो कि ओबीसी (अनरिजवर्ड) के लिए आरक्षित है।
- पोस्ट कोड 25007 के तहत सामान्य वर्ग में ऑफसेट ऑपरेटर के दो पद भरे जाएंगे।
- पोस्ट कोड 25008 के तहत फोटो टाइप सेटर के पांच पद भरे जाएंगे।
- इनमें सामान्य श्रेणी (अनरिजवर्ड) का एक, सामान्य श्रेणी (ईडब्ल्यूएस) का एक, एससी (अनरिजवर्ड) के दो और ओबीसी (अनरिजवर्ड) का एक पद भरा जाएगा।
- पोस्ट कोड 25009 के तहत सामान्य श्रेणी में प्लेट मेकर ऑफसेट का एक पद भरा जाएगा।
- पोस्ट कोड 25010 के तहत लाई ब्वॉय ऑफसेट के तीन पद भरे जाएंगे, जिसमें दो पद सामान्य श्रेणी और एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होगा।
- पोस्ट कोड 25012 के तहत डायरेक्ट हैल्थ सर्विसेस में लैबोरेट्री असिस्टेंट के दो पद भरे जाएंगे। इनमें एक पद एसी (डब्ल्यूईएक्सएम) और एक ही पद आबीसी (डब्ल्यूईएक्सएम) के लिए आरक्षित रखा गया है।
- पोस्ट कोड 25013 के तहत लैंड रिकॉर्ड में स्टेटिस्कल असिस्टेंट के तीन पद भरे जाएंगे, जिनमें सामान्य श्रेणी के दो, जबकि अनुसूचित जाति के लिए एक पद आरक्षित रहेगा।
- वहीं, पोस्ट कोड 25014 के तहत डायरेक्टर ऑफ हैल्थ सर्विसेज में मेडिकल लैबोरेटरी टेक्निशियन ग्रेड-2 के 19 पद भरे जाएंगे।
- इनमें सामान्य श्रेणी के लिए नौ पद एसी के लिए पांच, एसटी के लिए दो और ओबीसी के लिए तीन पद आरक्षित रखे गए हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन के अनुसार, अधिक जानकारी के लिए अभ्ययर्थी आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं।
हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन अफसर की सबसे अधिक 38 वैकेंसी
पोस्ट कोड 25011 के तहत हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 38 पद भरे जाएंगे जिनमें सामान्य श्रेणी में 21, अनुसूचित जाति के लिए सात, ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए दस पद आरक्षित रखे गए हैं।
ये कर सकते हैं आवेदन
भारतीय नागरिक होना अनिवार्य। आतंकवाद में मारे गए या स्थायी रूप से दिव्यांग बने नागरिक पीडि़तों के बच्चे या जीवनसाथी ही पात्र। 17 वर्ष की आयु 31 दिसंबर, 2025 तक पूरी होनी चाहिए।
नीट यूजी 2025 में क्वॉलिफाई होना जरूरी। अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस 50वां परसेंटाइल, एससी/एसटी/ओबीसी 40वां पर्सेंटाइल, दिव्यांगजन (अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस) 45वां पर्सेंटाइल