प्रदेश के पूर्व सैनिक बनेंगे पुलिस कांस्टेबल, 26 से शुरू होगी इंटरव्यू प्रक्रिया, भरे जाएंगे इतने पद

--Advertisement--

प्रदेश के पूर्व सैनिक बनेंगे पुलिस कांस्टेबल, 26 से शुरू होगी इंटरव्यू प्रक्रिया, भरे जाएंगे इतने पद

हिमखबर डेस्क 

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों को पुलिस विभाग में नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। पूर्व सैनिक कोटे से पुलिस कांस्टेबल के 123 पद भरे जाएंगे। इनमें सामान्य श्रेणी के 74, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16, अनुसूचित जाति के 24 व अनुसूचित जनजाति के 9 पद शामिल हैं।

साक्षात्कार की तिथियां पूर्व सैनिक निदेशालय के माध्यम से तय कर दी गई हैं। साक्षात्कार का आयोजन पूर्व सैनिक रोजगार सेल में होगा। इंटरव्यू/प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया 26 अगस्त से श्ुारू की जा रही है।

पूर्व सैनिकों को सुबह 10 बसे उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यह प्रक्रिया तय तिथियों को शाम पांच बजे तक चलती रहेगी। इन पदों के लिए पूर्व सैनिकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए।

आयु सीमा एक जनवरी, 2024 को 45 वर्ष के ऊपर नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म पहली जनवरी, 1979 या उसके बाद का होना चाहिए। ऊंचाई सामान्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 5 फुट 6 इंच और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 5 फुट 4 इंच अनिवार्य है।

  • पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष में 26 अगस्त को बिलासपुर के पूर्व सैनिकों को बुलाया गया है।
  • वहीं 27 अगस्त को हमीरपुर, 28 को ऊना, 29 को मंडी, जिसमें मंडी, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, करसोग तथा सरकाघाट के पूर्व सैनिक भाग ले सकते हैं।
  • 30 को मंडी के सुंदरनगर, पद्धर, नेरचौक, बालीचौकी व थुनाग के पूर्व सैनिकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
  • पहली सितंबर को सोलन, दो को कांगड़ा के धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, नुरपुर, बरोह, बैजनाथ, जवाली के पूर्व सैनिक इंटरव्यू में भाग लेंगे।
  • पांच को फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी, जसवां कोटला, इंदौरा तथा लबंागांव के पूर्व सैनिकों को बुलाया गया है।
  • छह को सिरमौर, आठ को चंबा, नौ को शिमला, 10 को कुल्लू, किन्नौर, लाहुल-स्पीति तथा 11 सितंबर को सभी जिला के उन पूर्व सैनिकों को बुलाया गया है, जो प्राकृतिक आपदा के कारण निर्धारित तिथि को नहीं पहुंच पाए होंगे।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...