शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश की बहादुर महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फिल्म “द लेडी कॉप” 30 अगस्त को अतरंगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी।
्यह फिल्म 2008 से 2018 के बीच के उस दौर को दर्शाती है, जब ड्रग माफिया युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहे थे। ऐसे मुश्किल वक्त में एक जांबाज महिला अफसर ने हिम्मत और कर्तव्यनिष्ठा से इन माफियाओं का सफाया किया और सैकड़ों युवाओं को नशे से बचाया।
निर्देशक निशा ठाकुर ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने और नशा-मुक्त समाज का संदेश देना है। उन्होंने फिल्म निर्माण में सहयोग देने के लिए सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
फिल्म की शूटिंग पूरी तरह हिमाचल में हुई है और इसमें स्थानीय कलाकारों को विशेष अवसर दिए गए हैं। प्रियंका सारस्वत मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जबकि नाहन के अनीश सैनी इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे और नाहन के ही राजीव सोढा खलनायक की भूमिका में दम दिखाएंगे।
नाहन से संबंध रखने वाले दोनों प्रतिभाशाली युवा पर्दे पर अलग अलग भूमिकाओं में एक-दूसरे के आमने सामने नजर आएंगे। वहीं मोनू यादव और मनीष कांडी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
को-प्रोड्यूसर हर्षवर्धन गुप्ता ने कहा कि यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी और नशे के शिकार लोगों को जीवन में नई शुरुआत का संदेश देगी।