हिमखबर डेस्क
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत स्थित राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) पावर प्लांट में बुधवार को बड़ी दुर्घटना में 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से करीब 60 मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई तथा पांच गंभीर रुप से घायल हो गए। अब तक सात मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है।
ऐश टैंक के गिरने के बाद पूरे संयंत्र में हड़कंप मच गया। इस टैंक के नीचे 60 मजदूरों के दबे होने की सूचना है। अब तक सात मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। मलबे में दबे दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एनटीपीसी के बॉयलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में हुआ है जहां एनुअल मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इस दौरान 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से मजदूर नीचे दब गए। घटना के तुरंत बाद प्लांट प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है। राहत और बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
फिलहाल स्थानीय पुलिस और एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यूनिट में एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान ‘प्री एआईआर हिटर प्लेटफॉर्म’ मेंटेनेंस के दौरान टूट गया। बहरहाल घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

