पूर्व मंत्री सत महाजन की 98 वीं जयंती पर सत महाजन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम का किया आयोजन, कार्यक्रम मे टीबी पेशंट्स के लिए लगभग 200 पोषण किट्स की वितरित।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
पूर्व मंत्री सत महाजन क 98 वीं जयंती पर सत महाजन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नूरपुर की ओर से पूर्व विधायक एवं सत महाजन के बेटे अजय महाजन ने संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन कर टीबी पेशंट्स के लिए लगभग 200 पोषण किट्स वितरित की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि सत महाजन विकास के युग पुरुष रहे है जिन्होंने नूरपुर हलके का चहुंमुखी विकास करवाया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सत महाजन ने अपने कार्यकाल में नूरपुर हलके में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए और समाज सेवा में भी उनका अतुल्य योगदान रहा।
अजय महाजन ने कहा कि उन्होंने भी अपने कार्यकाल में बतौर विधायक नूरपुर के विकास को आगे बढ़ाया और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी।
इस अवसर पर अजय महाजन ने टीबी रोगियों के लिए आशा वाकर्स के माध्यम से 200 पोषण किट्स वितरित की। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों की ओर से भी टीबी उन्मूलन बारे जानकारी दी गई।
बाद में पूर्व विधायक अजय महाजन ने सिविल अस्पताल नूरपुर में रोगियों को फल वितरित किए व उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा, डीएसपी विशाल वर्मा, बीएमओ डॉ दिलवर सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।