डल लेक में राधाष्टमी मेले के लिए ट्रैफिक प्लान करें तैयार: पठानियां

--Advertisement--

विकासात्मक प्रदर्शनी लगाने के भी विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।  

धर्मशाला, 29 जुलाई – हिमखबर डेस्क 

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि श्री दुर्वेश्वर महादेव मंदिर डल लेक में 30 तथा 31 अगस्त को आयोजित होने वाले राधाष्टमी पर्व में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने तथा वाहनों की आवाजाही को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार करने निर्देश अधिकारियों को दिए हैं ताकि मेला को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न किया जा सके।

मंगलवार को मिनी सचिवालय में डल लेक में राधाष्टमी मेले की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने कहा कि डल लेक में राधाष्टमी पर्व पर स्नान करना धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा है। इस स्थान पर मणिमहेश के समतुल्य ही स्नान के महत्व का धार्मिक ग्रंथों में भी उल्लेख मिलता है।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। इसी दृष्टि से डल लेक में आयोजित किए जाने वाले राधाअष्टमी पर्व को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा।

इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विकासात्मक प्रर्दशनियां आयोजित करने का निर्णय भी लिया है तथा भविष्य में तीर्थाटन की दृष्टि से भी यह पर्व कारगर साबित हो सके और डल लेक और प्राचीन दुर्वेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्वालुओं तथा पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हो सके।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए मंदिर न्यास के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करें तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी तैनात करें ताकि मेले का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने कहा कि सभी विभाग अपने अपने विभागों से संबंधित विकासात्मक प्रदर्शनी भी लगाएं ताकि आम जनमानस को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए पेयजल की बेहतर व्यवस्था तथा साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े।

इसी के साथ पुलिस प्रशासन को यातायात तथा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले एसडीएम मोहित रत्न ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए डल मेले की तैयारियों को लेकर आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...