ऊना के सैलून में खून: बब्बी राणा और विचित्र गैंग का सरेआम बदला लेने का ऐलान

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा 

हिमाचल प्रदेश में समय-समय पर कई हत्याकांड सामने आते रहे हैं, लेकिन रविवार को मैदानी ऊना जिले में जो वारदात हुई, उसने प्रदेश को गैंगवार की रणभूमि की ओर धकेल दिया है।

सैलून के भीतर दिनदहाड़े गोली मारकर राकेश उर्फ गग्गी जट्ट की हत्या ने पूरे जिले को दहला दिया है। मृतक गग्गी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही पुलिस के पास दर्ज था। लेकिन इस हत्याकांड के महज 5 घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर सामने आई पोस्ट ने मामले को और गंभीर बना दिया।

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लाडी कूनर ने सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली और पोस्ट में हिमाचल की जेल में बंद मनी राणा और हरियाणा के नारायणगढ़ के गैंगस्टर वेंकट गर्ग को टैग किया।

कुछ समय बाद वेंकट गर्ग के हैंडल से भी हत्या की जिम्मेदारी ली गई और कहा गया कि अभी और लोगों को मारा जाना बाकी है।

सोमवार सुबह तक बब्बी राणा और विचित्र ग्रुप के नाम से भी पोस्ट आने लगे, जिनमें गग्गी की हत्या का बदला लेने की बात कही गई। रोहित चौधरी नामक युवक ने धमकी दी कि गग्गी को मारने वालों और उनके साथियों का भी सफाया किया जाएगा।

इस सिलसिलेवार तरीके से सामने आ रही सोशल मीडिया पोस्ट्स ने यह साफ कर दिया कि यह महज एक हत्या नहीं, बल्कि संगठित गैंगवार का हिस्सा है।

घटना के समय गग्गी अपने कुछ साथियों के साथ ख्वाजा बसाल स्थित सैलून में मौजूद था, लेकिन हमलावरों ने उसे ही निशाना बनाते हुए गर्दन पर गोली मारी।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गग्गी के खिलाफ ऊना व आसपास के इलाकों में अवैध शराब तस्करी, मारपीट और धमकाने जैसे आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे।

इनमें से कुछ की जांच लंबित है और कुछ की सुनवाई अदालत में चल रही थी। उसका नाम मंडी जिले के चर्चित नकली शराब घोटाले से भी जुड़ चुका है, जिसमें ऊना से सप्लाई की गई संदिग्ध सामग्री के लिंक सामने आने पर उसे गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश और गिरोहबाज़ी हो सकती है। मृतक की पृष्ठभूमि को देखते हुए इस केस के तार कई अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। अब पुलिस पुराने मामलों को खंगालने के साथ-साथ उसके जान-पहचान वालों से भी पूछताछ कर रही है।

वहीं सोशल मीडिया पर लाडी कूनर और वेंकट गर्ग द्वारा जिम्मेदारी लिए जाने और मनी राणा को टैग किए जाने से यह मामला इंटरस्टेट गैंगवार का शक और गहरा करता जा रहा है।

एसपी ऊना अमित यादव के बोल 

एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी जा सकती, लेकिन मामले की कड़ियों को जोड़ने की हर संभव कोशिश जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रक्षाबंधन: कितने बजे शुरू होगा शुभ मुहूर्त, कब लगेगी भद्रा, विस्तार से जानिए

हिमखबर डेस्क रक्षाबंधन भाई बहनों के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा...