ऊना – अमित शर्मा
जिला मुख्यालय ऊना से महज 6 किलोमीटर दूर बसाल के ख्वाजा क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
रविवार दोपहर करीब दो बजे 26 वर्षीय युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अरनियाला निवासी गगी के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गगी अपने कुछ दोस्तों के साथ ख्वाजा में एक नाई की दुकान पर गया हुआ था। इसी दौरान वहां पहुंचे अज्ञात युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।
गोली लगते ही गगी लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिसे उसके साथियों ने तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ऊना अमित यादव पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ऊना अमित यादव के बोल
एसपी ऊना अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हमलावरों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।