रोजगार मेले में इस बार 5000 युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य: बाली

--Advertisement--

देश विदेश की पचास कंपनियां साक्षात्कार लेने पहुंचेंगी नगरोटा

नगरोटा 24 जुलाई – हिमखबर डेस्क

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि  25 जुलाई को दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन नगरोटा के राजकीय डिग्री कॉलेज में किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश की 50 कंपनियां 5000 युवाओं का चयन करेंगी।

उन्होंने युवाओं से बड़ी संख्या में आकर इस सुनहरी अफसर का लाभ उठाने की अपील की यहां पीएनजी, वर्धमान, महिंद्रा सोनालिका, एचडीएफसी, सिक्योरिटी गार्ड कंपनियां अन्य कई कम्पनियां युवाओं का चयन करेंगी। मेगा रोजगार मेले का शुभारम्भ मंत्री उद्योग संसदीय कार्य तथा श्रम और रोजगार हर्षवर्धन चैहान करेंगे।

उन्होंने कहा 26 जुलाई को नगरोटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें हर वर्ष की तरह हजारों लोगों का निशुल्क विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा और उन्हें निशुल्क दवाइयां, नजर के चश्मे, कानों की मशीन और दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे जाएंगे।

उन्होंने लोगों से आकर इस मेगा मेडिकल कैंप में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करने की अपील की। उन्होंने बताया इस मेडिकल कैंप में मारंडा रोटरी हॉस्पिटल, टांडा मेडिकल कॉलेज, फॉर्टिस,  एम्स दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़ आईआईटी दिल्ली से विशेषण के डॉक्टरों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांचा जाएगा।

उन्होंने बताया 26 जुलाई को ऐतिहासिक गांधी मैदान में विभिन्न स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया 27 जुलाई को गांधी मैदान में लोगों के लिए झूले, हाथी, घोड़े और ऊंट की सवारी, खाने के लिए आइसक्रीम, जलेबी के स्टॉल लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया 27 जुलाई को विख्यात गायक कुलविंदर बिल्ला सहित अनेको बड़े कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा बाल मेला नगरोटा, कांगड़ा और हिमाचल के लोगों का मेला है जो विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के प्रति लोगों के प्यार को दर्शाता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...