चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश में जिला चंबा के उपमंडल तीसा की बोंदेडी पंचायत में रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। एक सेंट्रो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात करीब 10.45 बजे निखांजू के समीप हुआ।
मृतक की पहचान खेमराज पुत्र बृजलाल निवासी गांव व मुहाल बोंदेडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार खेमराज सेंट्रो कार एचपी 44-1818 में कहीं जा रहा था। जैसे ही वह निखांजू के पास पहुंचा, अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई।
जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। खाई में गिरी कार से खेमराज को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। खेमराज की असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि बोंदेडी क्षेत्र में बीती रात हुई कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर भेजी गई और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में लगता है कि यह हादसा वाहन के अनियंत्रित होने से हुआ है। मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।