चम्बा – भूषण गुरुंग
जय माँ जवाला यूथ क्लब बस स्टैंड द्वारा महामाई का जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। माता रानी की पवित्र ज्योति माता ज्वाला जी से लाई गई। जिसका स्वागत डलहौजी के लोगो फूलों की वर्षा करके किया। माता ज्वाला जी की पवित्र ज्योति को जवाला माता मंदिर बस स्टैंड मे लाया। यहाँ पर भजन कीर्तन के पहचात् श्रद्धा से सदर बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर जागरण स्थल लाया गया।
यहां पर महामाई का जागरण किया गया। जिसमे हिमाचल प्रदेश के मशहूर गायक इशांत भारद्वाज ने महामाई के भजनों द्वारा आए हुए भक्तों को निहाल किया। उनके द्वारा गाये गए भजन मेरेया केलँगा, निकी जिही गोजरी और मुरली बजाई जैसे भजनो से लोगो को नाचने और झूमने को मजबूर कर दिया।
इस मौके मौके पर शिव जी भगवान और काली माता की झांकी ने लोगो को मन्त्रमुग्ध कर दिया। आज दिन में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें डलहौजी और बाहर से आए पर्यटकों ने भी महामाई के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए माँ जवाला यूथ क्लब के सरप्रस्थ के अनिल शर्मा ने कहा है कि डलहौजी निवासियों के सहयोग महामाई का जागरण और भंडारा किया गया है और उसके बाद कल महामाई ज्वाला जी से लाई हुई ज्योत को भद्रकाली लेक तलेरू में जल प्रवाह किया जायेगा। उसके बाद भलाई माता मंदिर मे कीर्तन और भंडारे का आयोजन भी कियां जायेगा। उन्होंने इस जागरण और भंडारे में लोगों के सहयोग का भी धन्यवाद किया।