बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम देने वाले 320 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम देने वाले 320 शिक्षकों और प्रवक्ताओं को नोटिस जारी हो गए हैं। 25 फीसदी से कम स्कूल परिणाम देने वाले प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों से कारण बताओ नोटिस के माध्यम से जवाबतलबी की गई है। 50 फीसदी कम परिणाम देने वाले टीजीटी और प्रवक्ता से भी कारण पूछे गए हैं।

वीरवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षकों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इंक्रीमेंट रोकने और तबादले करने की कार्रवाई की जाएगी। ठाकुर ने मंडी में हाल ही में आई आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त विद्यालयों और महाविद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को मरम्मत और पुनर्निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अब भविष्य में स्कूल निर्माण के लिए जिला उपनिदेशक भूमि और आसपास के क्षेत्रों की पड़ताल करेंगे। जिला अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होंगे। कई ऐसे क्षतिग्रस्त विद्यालय एवं महाविद्यालय हैं, जिनके निर्माण स्थल का चयन गलत था या फिर नदियों एवं खड्डों के समीप बनाए गए थे।

निर्माण स्थल के चयन और शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों एवं भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नदियों और नालों से दूर निर्मित करने की जिम्मेदारी अब उपनिदेशकों की होगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला मंडी में आपदा के कारण 219 विद्यालयों को नुकसान पहुंचा है। इनमें से 208 विद्यालय आंशिक रूप से तथा 11 विद्यालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

75 फीसदी से अधिक क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत को दें प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे विद्यालयों भवनों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए, जिन्हें 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान पहुंचा है। शिक्षा मंत्री ने राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग विद्यालयों, अटल आदर्श विद्यालयों और शिक्षकों की लंबित भर्ती सहित शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की।

ये रहे उपस्थित

बैठक में निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली, परियोजना निदेशक राज्य समग्र शिक्षा अभियान राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर: चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों को मिलेगा उचित मुआवजा: केवल सिंह पठानियां

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक...

जिला कुल्लू में 3816.55 लाख रुपये का नुकसान

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड...