चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चम्बा के विकास खण्ड तीसा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास लाभार्थियों का सर्वे सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। यह जानकारी विकास खण्ड अधिकारी तीसा अरविंद सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जल्द ही पक्के मकान मुहैया कराए जाएंगे जिससे उन्हें मिट्टी व जर्जर घरों से निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सर्वे की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ की गई है और लाभार्थियों का चयन निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया गया है। यदि किसी व्यक्ति को सर्वे सूची या लाभार्थियों के चयन पर कोई आपत्ति हो, तो वह विकास खण्ड कार्यालय तीसा में संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
बीडीओ अरविंद सिंह ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को सिर पर पक्की छत मिले और सुरक्षित जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो।

