शिमला – नितिश पठानियां
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला शिमला (शहरी) द्वारा जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के बाहर उड़ीसा में छात्रा के साथ हुए शोषण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।
बीते दिनों उड़ीसा के फकीर मोहन महाविद्यालय में बी ए बी एड द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ प्रोफेसर द्वारा जो प्रताड़ना की गई उसके विरुद्ध एन एस यू आई में भारी रोष देखने को मिला। इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ साथ शिमला शहरी क्षेत्र के सभी महाविद्यालयो के छात्र शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने कहा कि उड़ीसा में जिस प्रकार से गुरु और शिष्य की मर्यादा का अपमान किया गया है वो असहनीय है। भाजपा शासित राज्य में एपीवीबी की कार्यकर्ता के साथ जो शोषण हुआ है एन इसके विरुद्ध देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
पीड़ित छात्रा न्याय की गुहार लगाती है लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता। मजबूरन उसे आत्मदाह का रास्ता चुनना पड़ा। एन एस यू आई मांग करती है कि पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो।
ये रहे उपस्थित
विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष रणदीप ठाकुर ने कहा कि आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड किया जाए और उसे कठोर सजा मिले। इसमें प्रदेश सचिव यशवंत सिंह, रमेश कुमार, विक्रम शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।