राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिलाधीशों को तय शेड्यूल पर काम करने को कहा।
शिमला – नितिश पठानियां
प्रदेश में 20 जुलाई से वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू हो जाएगा। राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिलाधीशों को इस संबंध में साफ कर दिया है कि जो शेड्यूल है, उसके मुताबिक ही काम करना है। 15 जुलाई तक इन्हें आपत्तियों का निपटारा करना है तो वहीं 20 जुलाई को वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू हो जाएगा, जिसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही इस पर काम पूरा करने को कहा गया है। प्रदेश में इस साल के अंत में पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों के चुनाव होंगे। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
लोगों से आपत्तियां व सुझाव लेने के लिए समय दिया गया था, जिसमें पांच नगर निगमों पर आपत्तियां आई थीं, वहीं कुछ शहरी निकाय भी इसमें शामिल हैं। मगर 42 ऐसे शहरी निकाय थे, जहां पर कोई विवाद नहीं और निर्विवाद इनका निपटारा हो गया है।
इसके बाद अभी सरकार के शहरी विकास विभाग की तरफ से एक अधिसूचना जारी हुई थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। मगर फिर सभी जिलाधीशों को राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश दिए।
अब 20 जुलाई से वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। 20 जुलाई के बाद प्रदेश भर में वोटर लिस्ट नए सिरे से तैयार करने का सिलसिला राज्य चुनाव आयोग शुरू कर देगा। इससे पहले जहांं-जहां पर भी आपत्तियां हैं, उनके निपटारे को समय दिया गया है।
अभी डिविजनल कमिश्रर के स्तर पर भी कुछ आपत्तियां गई हैं। जहां पर कोई विवाद नहीं, वहां पर दो जुलाई तक प्रारूप को फाइनल करने का समय दिया गया था, जो हो चुका है।
वहीं जहां पर आपत्तियां हैं, उनका फाइनल प्रारूप 11 जुलाई तक पूरा करना था, जो नहीं हो सका और अब 15 जुलाई का समय है। इसके बाद राज्य चुनाव आयोग यहां पर पोलिंग स्टेशन चिन्हित करने का काम शुरू करेगा।