ऐतिहासिक जन्दायिक छिब्बर बिशु मेला के समापन समारोह में पंचायती राज मंत्री ने की शिरकत

--Advertisement--

मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग – अनिरुद्ध सिंह

शिमला – नितिश पठानियां 

तीन दिवसीय ऐतिहासिक जन्दायिक छिब्बर बिशु मेला का समापन गदेवग में सोमवार को किया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला आयोजन समिति ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यातिथि ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आज आधुनिकता के इस दौर में मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध है।

इंटरनेट ने लोगों को कई सूचनाएं एक जगह मुहैया करने का काम किया है। लेकिन आज के परिवेश में विलुप्त हो रही हमारी संस्कृति में कई रीति रिवाज अनोखी पहचान रखते है। नई पीढ़ी को इन रीति रिवाजों से अवगत करवाना हम सब का फर्ज है।

बनी पंचायत में विकास कार्यों के लिए सरकार मुहैया करवा रही हर संभव सहायता

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बनी में विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार हर संभव सहायता मुहैया करवा रही है। पिछले दो वर्षों में 50 लाख 70 हजार रुपए इस पंचायत के विकास कार्यों पर खर्च किए जा चुके है।

फागू से बगना, बनी से पडोला और एनएच-5 से रियोग टीर और थरमाटी से थाना ज़ुब्बड़ तक की चारों सड़कों की एफआरए करवाई जा चुकी है। इसके अलावा थरमटी से बतलाड़ और बनी से थरमटी मार्ग की एफआरए अभी लंबित है।

बनी से पडोला तक सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रुपये का टेंडर लगाया जा चुका है। फागू से धरेच तक सड़क निर्माण कार्य नाबार्ड में मंजूर हो चुका है।

इसके अतिरिक्त, बनी पंचायत घर के लिए 10 लाख जारी किए जा चुके है। इसके साथ अगले वर्ष तक कुरपन खड्ड के माध्यम से पानी की आपूर्ति फागू तक पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

भूमि चयन के बाद महिला मंडल भवन के लिए मुहैया करवाएंगे 05 लाख

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि महिला मंडल भवन के लिए भूमि का चयन होने के बाद 05 लाख रुपए मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने मेला समिति को 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम शशांक गुप्ता, डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, पार्षद कुलदीप ठाकुर, अंकुश वर्मा, पार्षद विनय शर्मा, बीडीसी सदस्य बलविंदर सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान सीमा देवी, उप प्रधान केदार, अध्यक्ष मेला कमेटी लायक राम वर्मा, प्रधान मेला कमेटी प्रेम वर्मा, उप प्रधान श्याम वर्मा, प्रधान दिनेश जगटा, उप प्रधान वीरेंद्र, टी. आर. भोक्टा, दौलत राम वर्मा, किसान कांग्रेस कुसुम्पटी अध्यक्ष राज कमल शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र परमानंद, प्रकाश, कमल, नरेश सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...