श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य रथ यात्रा का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा में हुए शामिल , ढोल नगाड़ों के साथ विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं ने यात्रा में लिया भाग, पूर्व विधायक अजय महाजन रहे रथ यात्रा में विशेष रूप से मौजूद
नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर शहर में आज श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा दिव्य रथ यात्रा का स्वागत किया गया। यह रथ प्रदेश के विभिन्न गांवों, कस्बो और शहरों से होते हुए नूरपुर पहुंची। जहां श्री सत्य साईं सेवा समिति की तरफ से आयोजक योगेश महाजन ने इस रथ यात्रा का स्वागत किया।
नूरपुर से पूर्व विधायक अजय महाजन इस यात्रा में विशेष रूप से उपस्थित रहे। यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ आर्मी बैंड ने यात्रा का समा बांधा।
यह रथ यात्रा सिविल अस्पताल चौगान से होते हुए शहर के बीचों बीच निकली और श्री बृजराज स्वामी मन्दिर पहुंची। श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी।