आपदा के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी बना एचपीएसईबीएल

--Advertisement--

दो दिनों में बहाल किए 1294 ट्रांसफार्मर, राहत कार्य को मिली रफ्तार।

मंडी, 3 जुलाई – अजय सूर्या 

जिला मंडी में हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलनों के कारण विद्युत आपूर्ति प्रणाली को भारी नुकसान पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा जिले भर में विद्युत बहाली का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

आपदा के चलते 4 सब-स्टेशन और 1708 वितरण ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे तथा कई किलोमीटर लंबी विद्युत लाइनें पूरी तरह से बह गईं।

कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद एचपीएसईबीएल . के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात कार्य कर रहे हैं। मात्र दो दिनों के भीतर 3 सब-स्टेशन और 1294 ट्रांसफार्मरों को पुनः क्रियाशील कर दिया गया।

मुख्य अभियंता रजनीश ठाकुर के बोल 

मुख्य अभियंता रजनीश ठाकुर ने बताया की थुनाग, पंडोह और धर्मपुर जैसे प्रभावित क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में विशेष टीमें तैनात की गई हैं। थुनाग में 45 सदस्यीय दल, पंडोह में 20 और धर्मपुर में 15 सदस्यीय दल राहत कार्यों में जुटे हैं।

गोहर विद्युत मंडल की टीम ने 2 जुलाई को पैदल थुनाग पहुंचकर 33 केवी सब-स्टेशन को चालू किया तथा गोहर-थुनाग 33 केवी लाइन को बहाल किया।

इसके माध्यम से अस्पताल, राहत शिविर, मिनी सचिवालय जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने बताया की ऑपरेशन सर्कल मंडी के अधीक्षण अभियंता ने भी 2 जुलाई को थुनाग क्षेत्र का दौरा किया और मौके पर जाकर बहाली कार्यों की समीक्षा तथा आवश्यक समन्वय किया।

विद्युत बोर्ड द्वारा अग्रिम तैयारी के तहत 20 ट्रांसफार्मर, 250 विद्युत पोल तथा अन्य आवश्यक सामग्री का भंडारण कर लिया गया है, जिसे सड़कों के खुलते ही प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...