हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन! मुफ्त सेवा खत्म…5 जून से अस्पताल में पर्ची बनाने के लगेंगे पैसे, सुक्खू सरकार ने जारी किए आदेश

--Advertisement--

सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्ची के लिए ₹10 शुल्क लगेगा, 14 श्रेणियों के लोगों को शुल्क से छूट दी गई है, फैसला 5 जून से लागू होगा, टेस्ट भी मुफ्त नहीं होंगे

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सरकार ने प्रदेशभर के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी पर्ची पर शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। अब 5 जून से मरीजों को रजिस्ट्रेशन पर्ची के लिए ₹10 शुल्क देना होगा। स्वास्थ्य विभाग के सचिव की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसके साथ ही अस्पतालों में कराए जाने वाले 133 विभिन्न टेस्ट भी अब मुफ्त नहीं होंगे। सरकार ने जांचों के लिए भी निर्धारित शुल्क लागू करने का फैसला किया है, हालांकि सरकार ने सामाजिक और स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए कुल 14 श्रेणियों के लोगों को इस शुल्क से छूट देने का प्रावधान किया है।

इन छूट पाने वालों में गंभीर बीमारियों से पीड़ित कैंसर व किडनी मरीज, गर्भवती महिलाएं, 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, टीबी मरीज, दिव्यांग, मानसिक रोगी, जेल बंदी, एनआरएचएम के लाभार्थी, निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत आने वाले मरीज, आपदा पीड़ित, एचआईवी पॉजिटिव रोगी, बाल सुधार गृह के बच्चे, वृद्धाश्रम व अनाथालय में रहने वाले लोग शामिल हैं। सुक्खू सरकार का कहना है कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और संसाधनों की व्यवस्था करने के उद्देश्य से उठाया गया है। तीन जून को आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आदेश में क्या लिखा

स्वास्थ्य सचिव की तरफ से जारी आदेशों में लिखा गया है कि कैबिनेट-उप समिति की सिफारिशों के आधार यह निर्णय लिया गया है कि रोगी कल्याण समितियों की ओर से दी जा रही सेवाओं जैसे कि स्वच्छता, साफ-सफाई, अवसंरचना और उपकरणों का रखरखाव आदि को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए अब यूज़र चार्ज वसूलने की अनुमति दे दी गई है। इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया है कि अस्पताल में पंजीकरण के समय सभी मरीजों से ₹10/- परामर्श शुल्क लिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...