नशा करने से रोका तो मौसा की जान का प्यास बना शख्स, पेट में घोंपा चाकू; हालत गंभीर

--Advertisement--

नशे से रोकने पर मौसा पर हमला, पेट में चाकू घोंपा, हालत गंभीर, आरोपी फरार, पुलिस जांच जारी

ऊना – अमित शर्मा

जिला के मैहतपुर नगर में नशा करने से रोकने पर दो सगे भाइयों ने अपने मौसा पर हमला कर दिया। एक भाई ने इतना तैश में आ गया कि उसने मौसा के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे शख्स लहुलूहान हो गया और उसे उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।

वहीं, आरोपित भाई घटना के बाद मौका से फरार हो गए। आरोपित ने सोमवार को फोन करके मौसा को जान से मारने की धमकी भी दी है। घायल व्यक्ति की पहचान सरनजीत सिंह निवासी चौता कलां, तहसील चमकौर साहिब, जिला रूपनगर, पंजाब के रूप में हुई है।

सरनजीत सिंह नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में सफाई ठेकेदार के पास कार्यरत है और वह अपने परिवार के साथ नगर परिषद के वार्ड़-6 में बलदेव सिंह के किराए के मकान में रहता है।पुलिस ने घायल के बेटे जगप्रीत सिंह उर्फ विशाल की शिकायत पर दोनो सगे भाइयों लवली व अभि के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में जगप्रीत सिंह उर्फ विशाल ने बताया कि बसदेहड़ा में उनके नोनिहाल में रविवार को भंडारा था और उनके सभी रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे। भंडारे के बाद वह अपने किराए के मकान में आ गए। इस दौरान रविवार रात 11 बजे के करीब उसकी बड़ी मौसी का लड़का अभी नशा करके उनके किराए के घर आया तथा नशा करने लगा।

जहां पर इसके पिता ने अभि को नशा करने से रोका तो वह मेरे पिता को कहने लगा कि मैं यहीं पर सोउंगा। जिस पर मेरे पिता ने कहा कि आपने नशा किया है। इसलिए आप अपने घर चले जाओ। इसके बाद अभि मेरे पिता को सीढ़ियों की तरफ नीचे ले गया और वहां पर पहले से ही खड़े उसके छोटे भाई लवली ने चाकू निकालकर चाकू का वार मेरे पिता सरनजीत सिंह के पेट पर कर दिया।

इसके बाद दोनो भाई मौका से फरार हो गए। वहीं लवली ने फोन करके उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी है। मैहतपुर पुलिस ने जगप्रीत सिंह उर्फ विशाल की शिकायत पर दोनो सगे भाइयों लवली व अभि के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एसपी अमित यादव के बोल

जिला के एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात को अंजाम देने वाले दोनो आरोपितो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...