ज्वाली – शिवू ठाकुर
जल शक्ति विभाग ज्वाली के विश्रामगृह में कुछ शरारती तत्वों द्वारा हुड़दंगबाजी करने व विश्रामगृह के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाने का मामला उजागर हुआ है। इसके वीडियो भी अधिशाषी अभियंता ज्वाली द्वारा वायरल करके सार्वजनिक किए गए हैं।
अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने वायरल वीडियो में बताया है कि यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता शुक्रवार रात को विश्रामगृह में बिना अनुमति लिए आए हुए थे तथा उन्होंने विश्रामगृह में शराब-मीट का सेवन किया तथा गंदे हाथ सोफे इत्यादि से साफ किए, जिससे सोफे गंदे हो गए हैं। शराब की बोतलों को तोडक़र फैंका गया है तथा कपड़े भी फाड़ कर फैंके हैं।
अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी विश्रामगृह के कर्मियों ने मुझे दी है। इस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है तथा इसकी थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस में हुड़दंगबाजी सहन नहीं की जाएगी।